कुल्टी । ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता के द्वारा सोनपुर बजारी क्षेत्र में 3 नई ड्रिल मशीन (160 एमएम, मॉडल 650) तथा एक 100 टन क्षमता के डंपर के संचालन को आरंभ करने से पूर्व एक पूजन समारोह किया गया और इसके साथ ही क्षेत्र में इन मशीनों के संचालन को शुभारंभ करने के लिए हरी झंडी भी दिखायी गयी। इस कार्यक्रम में निदेशक (वित्त), मो० अंजार आलम, निदेशक (कार्मिक) आहूति स्वाईं निदेशक (योजना एवं परियोजना) नीलेंदु कुमार सिंह एवं निदेशक तकनीकी (संचालन) नीलाद्रि रॉय के साथ ही सोनपुर बजारी क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद मोहन, महाप्रबंधक (संचालन) सोनपुर बाजारी परियोजना आर. के सिंह, क्षेत्र अभियंता (खनन) बी.डी. चटर्जी एवं अन्य विभागाध्यक्षों की उपस्थिति रही। पूजन समारोह के पश्चात, सीएमडी ईसीएल ने इस मौके पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं, तत्पश्चात सीएमडी ईसीएल की अगुवाई एवं निदेशकगणों की उपस्थिति में सोनपुर बजारी क्षेत्र के विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। इस मौके पर सीएमडी ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक एवं सोनपुर बजारी क्षेत्र की पूरी टीम को वार्षिक कोयला लक्ष्य प्राप्ति एवं इस वर्ष में उतृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई दी।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found