आसनसोल के रेलपार में शव को सड़क पर रखकर जामकर मुआवजा की मांग को लेकर जमकर किया गया प्रदर्शन
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रेलपार इलाके स्थित कसाई मोहल्ला नया मुहल्ला में स्थानीय लोगों ने रविवार की शाम रोड जामकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि शनिवार दोपहर 1 बजे के आसपास स्थानीय एक व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हो गया। उसे दो नाबालिक लड़के मोटरसाइकिल से जा रहे थे। कल्याणपुर हाउसिंग के पास श्रमिक भवन के नजदीक उन दो लड़कों ने इस व्यक्ति को धक्का मार दी। वह बुरी तरह से घायल हो गया। रविवार दुर्गापुर में उनकी मौत हो गई। इन लोगों का कहना है कि मृत व्यक्ति के चार बच्चे हैं जिनमें एक दिव्यांग है और वही एकमात्र घर में कमाने वाला था।अब उनकी मौत के बाद पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। इन लोगों ने रोड जाम किया और पुलिस प्रशासन से मांग किया की इस दुर्घटना को अंजाम देने वाले नाबालिक लड़कों के अभिभावकों के खिलाफ केस दर्ज किया जाय। मृतक के परिवार को नौकरी और उनके परिवार को मुआवजा दिया जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के बाद प्रशासन की तरफ से कोई सहयोग नहीं किया गया है। कोई भी जनप्रतिनिधि अभी तक यहां पर परिवार की सुध लेने नहीं आया है। उन्होंने कहा की मजबूरी में उन्होंने रोड जाम किया है। ताकि इस बात की खबर इस क्षेत्र के विधायक सह मंत्री मलय घटक तक पहुंचे ताकि इस परिवार को इंसाफ मिल सके। इस संबंध में पूर्व पार्षद शाहीना परवीन समेत अन्य ने बताया कि नया मोहल्ला के फसीह अहमद ( 55) एक दिहाड़ी मजदूर था। कल उसे श्रमिक भवन के पास बाइक ने धक्का मारा था। बाइक नाबालिग बच्चे चला रहे थे। हादसे में घायल फसीह अहमद की हालत गंभीर होने पर दुर्गापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। उनलोगों ने आरोप लगाया कि उसकी मदद के लिए न ही पार्षद और न ही कोई नेता आया।मृतक का एक दिव्यांग बच्चा, एक बेटा और दो बेटियां है। अब उनका लालन पालन कौना करेगा।
इसलिए वह लोग मांग कर रहें है कि उनके लिए रोजगार और मुआवजा की व्यवस्था की जाये। कानून मंत्री को घटना की सही जानकारी स्थानीय टीएमसी नेता नहीं दे रहे हैं, उन्हें सही जानकारी मिलने पर भरोसा है कि वह परिवार के साथ खड़े होंगे, पहले भी इस तरह की घटनाओं में परिवार की मदद की गई है इसलिए उनकी मांग है कि इस परिवार को बचाया जाये। इसलिए वह लोग शव के साथ प्रदर्शन कर रहें है।