कोयला खदान में डोली टूटकर गिरी, दो की मौत
कुल्टी । ईसीएल के चीनाकुड़ी एक–दो नंबर कोलियरी में हुए दुर्घटना में दो लोगों की मौत की सूचना है। सूत्रों के अनुसार कोलियरी में डोली की मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। उसी समय अचानक डोली टूटकर खदान के नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना में ऊपर कार्य कर रहे एक मजदूर और डोली नीचे गिरने से एक और मजदूर दो मजदूर की मौत होने की सूचना है। इस दुर्घटना में घायल हुए तीन मजदूरों को इलाज के लिए साकतोड़िया अस्पताल लाया गया है। मरने वालों में एक ठेका कर्मी बताया जा रहा है। वहीं श्रमिक संगठनों की ओर से दुर्घटना को लेकर प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया गया। वहीं मृतकों के लिए मुआवजा की मांग की जा रही है। घटना के बाद कोलियरी में लोगों के भीड़ जमा हो गई। बताया जाता है कि खदान के मुहाने पर ईसीएल कर्मी और ठेका कर्मी मिलजुलकर काम कर रहे थे इस दौरान हादसा हुआ। खबर पाकर कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि बहुत ही दुःखद घटना है। मृतकों के परिवार के साथ है। किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत पड़ने पर वे सहयोग करेंगे।