एसएस अहलूवालिया का भव्य स्वागत, खामोश फिल्मों में अच्छा, असल जिंदगी में नहीं
आसनसोल । आसनसोल से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया गुरुवार शाम अंडल एयरपोर्ट पर विमान से उतरे। यहां कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, विधायक डॉ. अजय पोद्दार सहित बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित थे। एसएस अहलूवालिया ने पत्रकारों से बातचीत भी की। उल्लेखनीय है कि आसनसोल सीट पर तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ भाजपा ने वरिष्ठ नेता एसएस अहलूवालिया को उतारा है, जिनका शिल्पांचाल से पुराना रिश्ता भी रहा है। एसएस अहलूवालिया ने कहा कि आसनसोल से पार्टी भूमिपुत्र को प्रत्याशी बनाना चाहती थी। उन्होंने नेतृत्व के पास इच्छा जताई, जिसके बाद ने उन्हें आशीर्वाद दिया। इसके लिए वह पार्टी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि आसनसोल शिल्पांचल में ही पले बढ़े हैं, यहां उनका बचपन बीता है। यहां की मिट्टी से उनका पुराना नाता है। यह उनके अपने घर जैसा है। यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, यह विचारधारा की लड़ाई है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि खामोश बोलकर लोगों को चुप करा देने की कोशिश लोकतंत्र के जो मौलिक अधिकार हैं, ये उनके खिलाफ हैं, आप किसी भी क्षेत्र से इसीलिए ही चुने जाते हैं। ताकि आप जनता-जनार्दन की बातों को सुने, न की उन्हें चुप करायें। जहाँ तक फिल्मों की बातें हैं वो फिल्मों में ही अच्छी लगती हैं, असल ज़िंदगी में नहीं। सांसद ऐसा हो जनता जिससे आसानी से मिल सके। अपनी समस्याओं को उनके सामने रख सके। वह जनता की समस्याओं को सही मंच तक पहुंचा सके।