आसनसोल वासियों के साथ रहते है हमेशा जितेंद्र तिवारी – जिशान कुरैशी
कुल्टी । आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ईद के मौके पर गुरुवार शाम आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के लोगो के ईद की मुबारकबाद दिए। उसके बाद कई भाजपा नेता के घर जा कर बधाई दी। वहीं कुल्टी विधानसभा के केन्दुआ बाजार स्थित भाजपा युवा नेता जिशान कुरेशी के घर भी पहुंचे। जहा जिशान कुरैशी के माता, पिता और पूरे परिवार को मुबारकबाद दी। केन्दुआ बाजार में जितेंद्र तिवारी के पहुंचाते ही जितेंद्र तिवारी ज़िंदाबाद के नारे लगने लगे, जिसके बाद अंग वस्त्र दे कर जिशान कुरैशी ने जितेंद्र तिवारी का सम्मन वा स्वागत किया। जिसके बाद जितेंद्र तिवारी ने घर जा कर सेवइयां भी खाए और युवाओं का उत्सव भी बढ़ाया। जिसके बाद भाजपा नेता जिशान कुरेशी ने कहा कि आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर बड़े भैया जितेंद्र तिवारी आसनसोल वासियों के सुख दुःख में हमेशा खड़े होकर साथ निभाते हैं, कोई भी समस्या हो समाधान करते हैं। कभी भी उनको फोन करते हैं तो तुरंत उठाते हैं, रात हो या दिन हमेशा साथ निभाते हैं।