विश्व हिंदू परिषद ने रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाली मोटरसाइकिल रैली
आसनसोल । राम जन्म महोत्सव समिति आसनसोल नगर परिचालित विश्व हिंदू परिषद की ओर से रामनवमी के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। मोटरसाइकिल रैली उषाग्राम दुर्गामंदिर से शुरू होकर जीटी रोड होकर बीएनआर मोड़, भगत सिंह मोड़, कोर्ट मोड़, बर्नपुर बारी मैदान होते हुए हीरापुर थाना होकर बीसी कॉलेज होकर वापस एसबी गोराई रोड होकर रामबंधु तालाब होकर उषाग्राम दुर्गामंदिर में आकर समाप्त हुई। मोटरसाइकिल रैली में सैकड़ो मोटरसाइकिल पर सवार थे। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राम जन्म महोत्सव समिति आसनसोल नगर परिचालित विश्व हिंदू परिषद की ओर से रामनवमी के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है। राहा लेन म्यूनिसिपल पार्क में पहले दिन बुधवार सुबह 8 बजे से भगवान श्री राम का पूजन, यज्ञ एवं प्रसाद वितरण संध्या 6 बजे से शास्त्रीय संगीत एवं भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया।
गुरुवार सुबह में मोटरसाइकिल रैली एवं संध्या 6 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया। शुक्रवार सुबह 8 बजे भगवान श्री राम का पूजा अर्चना, हवन, यज्ञ किया जाएगा एवं संध्या 4 बजे से विशाल शोभा यात्रा राहा लेन म्यूनिसिपल पार्क से शुरू होगी।