अंडाल के जिस गांव में लगा था लापता शत्रुघ्न सिन्हा का पोस्टर, उस गांव से शुरू हुई टीएमसी का चुनाव प्रचार
अंडाल । तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा का गुरुवार अंडाल एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर राज्य के मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, मेयर विधान उपाध्याय, युवा जिला अध्यक्ष पार्थ देवाशीष, उपमेयर अभिजीत घटक, अंडाल ब्लॉक अध्यक्ष कालू बरन मंडल उपस्थित थे। वहीं तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ओर उनकी धर्म पत्नी पुनम सिन्हा को एयरपोर्ट के बाहर आते ही फूलों का माला पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। अंडाल एयरपोर्ट से बाइक रैली कर अंडाल ग्राम में रोड शो किया गया। यह अंडाल का वही ग्राम है, जहां कुछ दिन पहले भाजपा के द्वारा लापता सांसद का पोस्टर लगाया गया था। उसे गांव में जब शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव प्रचार कर रहे थे तो देखा गया काफी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत कर रहे थे। वहीं मीडिया से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया गलत प्रचार प्रसार करते हैं। मैं आसनसोल मैं आता जाता रहता हूं। इस गांव में भी आया हूं, विरोधी पार्टी और कुछ मीडिया के साझेदारी से गलत प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जनता हम लोगों के साथ है।