भाजपा उम्मीदवार बहुत ही अनुभवी ढंग से कर रहे प्रचार – सुरेन जालान
आसनसोल। आसनसोल लोकसभा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया ने बहुत ही सुंदर व्यक्तित्व से आसनसोल के मतदाताओं के साथ बैठकर उनके निजी जिंदगी के बारे में जाना। उक्त बातें आसनसोल के राष्ट्र प्रेमी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि एनएस रोड स्थित मनसा माता मंदिर के सामने एक चाय दुकान पर बैठकर अपार भीड़ को एवं चाय वाले दुकानदार के जीवन की जानकारी लेते हुए उन्होंने सभी मतदाताओं से बातचीत की। यह बहुत ही अनुभवी ढंग से प्रचार कर रहे हैं एवं 45 मिनट बैठने के बाद एक बार भी उन्होंने मतदाताओं से किसी प्रकार की भी राजनीतिक वार्ता नहीं की। लोग समझ गए उनकी शालीनता को उनके व्यक्तित्व को सब के सब लोग यही कह रहे थे कि इतनी देर बैठने के बाद भी एक बार भी उन्होंने अपने लिए वोट नहीं मांगा। अब हम लोगों का यह कर्तव्य है कि हम सभी मिलकर उनके लिए मतदान करे।