बाराबनी के एक फैक्ट्री में जोरदार धमाके के साथ जहरीली गैस का रिसाव
बाराबनी । बाराबनी विधानसभा के बाराबनी पंचायत इलाके मे स्थित मदनमोहन जिगमा केमिकल सोडियम सिलीकेट फैक्ट्री मे सोमवार सुबह अचानक से जोरदार धमाके के साथ जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया। फैक्ट्री से लगातार निकल रही जहरीली गैस आस -पास के इलाके में कुछ इस कदर फैल गई की। पूरा इलाका कुछ समय के लिए अंधकार में तब्दील हो गया, लोगों को कड़ी धुप में अपने -अपने घरों से अपने परिजनों को लेकर बाहर निकलना पड़ा और जान बचाने के लिए दूसरी जगह सरण लेना पड़ा। लोगों की अगर माने तो फैक्ट्री मे यह धमाका सुबह करीब आठ साढ़े आठ के बिच हुआ था।