इंडिया गठबंधन समर्थित माकपा प्रत्याशी के समर्थन में निकाली गई रैली को असफल करने के लिए स्ट्रीट लाइट काटने का आरोप
आसनसोल । इंडिया गठबंधन के कांग्रेस समर्थित माकपा प्रत्याशी जहांआरा खान के समर्थन में गुरुवार की शाम आसनसोल के गिरजा मोड़ से आश्रम मोड़ तक एक रैली निकाली गई। यहां पर प्रत्याशी जहांआरा खान के साथ गौरांग चटर्जी, पार्थ मुखर्जी, सत्यजीत चटर्जी, जॉयदीप चक्रवर्ती, राधेश्याम दास, निमाई खा, मैत्री दास, विक्टर आचार्जी, डॉ अरुण पांडेय, सीपीआई युवा नेता हेमंत मिश्रा सहित कांग्रेस और वामपंथी नेता उपस्थित थे। इसके साथ ही दोनों ही पार्टियों के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक भी उपस्थित थे। यह रैली जब हाटन रोड मोड़ के पास पहुंची। तब सभी स्ट्रीट लाइट बंद थी। इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा आरोप लगाया गया कि ऐसा जानबूझकर किया गया है। तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर स्ट्रीट लाइटों को बंद किया गया है। ताकि मीडिया कर्मी जो यहां पर उपस्थित है। वह ठीक से फोटो या वीडियो न ले सके। इनका कहना है कि इस तरह की हरकतें करके इंडिया गठबंधन को रोका नहीं जा सकता। वहीं वरिष्ठ वामपंथी नेता गौरांग चटर्जी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जहांआरा खान के समर्थन में रैली निकाली गई है। यह रैली गिरजा मोड़ से आश्रम मोड तक गई। उन्होंने कहा कि इस रैली का मकसद लोगों को इंडिया गठबंधन के बारे में बताना है और केंद्र में जो सरकार चल रही है। वह कैसे जन विरोधी नीतियां बना रही है। उसके बारे में भी लोगों को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी और और राज्य में तृणमूल कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों की ही नीतियां जनता विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी 200 से भी कम सीट जीतेगी और आने वाले समय में इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी।