आसनसोल । कोयला मामला का मुख्य आरोपी अनुप माझी(लाला) मंगलवार सुबह आसनसोल सीबीआई कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। कोलकाता से आए दो अधिवक्ता उसके बेल के लिए अदालत में है। सनद रहे लाला को सीबीआई, ईडी लम्बे समय से तलाश रही थी। वहीं लाला को कोर्ट से सुरक्षा कवच प्राप्त था, जिस कारण उसे सीबीआई के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। सीबीआई कोर्ट ने निर्देश दिया कि कोयला तस्करी मामले को निपटाया जाये तो सीबीआई ने कहा कि बिना अनूप माझी से पूछताछ के मामला पूरी तरह से कैसे पूरा होगा। अब सीबीआई उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है। ज्ञात हो कि लाला कि लाल डायरी को लेकर राजनीति गालियारे में काफ़ी चर्चा होती है। अब लाला कि लाल डायरी का राज खुलेगा या नहीं ये आने वाला वक्त बताएगा।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found