बंगाल प्रांत की प्रांतीय अध्यक्ष बिनीता अग्रवाल और सचिव कंचन ड्रोलिया आसनसोल शाखा के दौरे पर
आसनसोल । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति आसनसोल में बंगाल प्रांत की प्रांतीय अध्यक्ष बिनीता अग्रवाल और सचिव कंचन ड्रोलिया आसनसोल शाखा के दौरे पर आई। प्रांतीय अतिथियों का सुंदर नृत्य और गान के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। अध्यक्ष सोनल के द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। शाखा सचिव कांता खेमका द्वारा कार्यक्रम का संचालन बखूबी से किया एवं कोषाध्यक्ष चित्रलेखा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। बंगाल की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए अतिथियों को दुपट्टा, पौधे के साथ साथ मिट्टी की छोटी सुराही जो खास तौर पर कान्हा जी के लिए बनाई गई थी। देकर उनका सम्मान किया गया। शाखा की बहने जो प्रांतीय पदाधिकारी है, प्रांतीय संपादिका मधु डुमरेवाल, प्रांतीय बाल विकास प्रमुख निधि पसारी, प्रांतीय तकनीकी प्रमुख कृति खेतान, प्रांतीय सह बाल विकास प्रमुख स्नेहा खेमानी के साथ शाखा विशेष सलाहकार निर्मला गुटगुटिया को भी सम्मानित किया गया। प्रांतिय पदाधिकारी द्वार शाखा पीएसटी को भी दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। शाखा द्वारा एक जरूरतमंद बहन को सिलाई मशीन भी सभी प्रांतीय पदाधिकारीयों के हाथों से दिलवाई गई। प्री वेडिंग सूट पर एक नाटिका प्रस्तुत कर शाखा बहनों द्वारा समाज को एक बहुत ही सुंदर और स्पष्ट संदेश दिया गया। प्रांतीय पदाधिकारीयों ने इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करी। प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय सचिव ने अपने उद्बोधन में आसनसोल शाखा के त्यों प्रत्येक कार्य को बहुत सराहा एवं सभी सदस्यों को सेवा कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं सेवाकार्य को और भी सुंदर तरीके से कैसे किया जाए। इस पर भी बहनों का मार्गदर्शन किया।