कुल्टी । नियामतपुर इलाके में स्थानीय ऑटो- टोटो चालको को लेकर कांग्रेस के श्रमिक संगठन इंटक के बैनर तले एक यूनियन बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत की गई। स्थानीय कांग्रेस नेता सलाउद्दीन के नेतृत्व में इस प्रक्रिया की शुरुआत हुई। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के कांग्रेस पार्षद एस एम मुस्तफा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इससे पहले इस क्षेत्र में टोटो ऑटो चालको का कोई यूनियन नहीं था। कांग्रेस के श्रमिक संगठन इंटक के बैनर तले इस प्रक्रिया की शुरुआत हुई। इसकी बागडोर सलाउद्दीन और सुभाष साव संभालेंगे। वहीं जब हमने कांग्रेस नेता सलाउद्दीन से बात की तो उन्होंने कहा कि आज से पहले यहां पर कोई टोटो ऑटो चालकों का यूनियन नहीं था आज से कांग्रेस के श्रमिक संगठन इंटक बैनर तले इस प्रक्रिया की शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि अब यहां पर टोटो ऑटो स्टैंड बनाने इंटक का बोर्ड लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। वही सुभाष साव ने भी बताया कि यहां पर आज इंटक के बैनर तले टोटो ऑटो चालकों का एक संगठन बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत हुई और तकरीबन 60 वाहन चालक इसमें सम्मिलित हुए और अब कागजी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली जाएगी।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found