कोलकाता । बुधवार को व्यस्त दिन में पूरा बांग्लादेश कांप उठा। मालूम हो कि भूकंप (Earthquake) का स्रोत म्यांमार है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 थी। बांग्लादेश की राजधानी ढाका समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गये। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, इस भूकंप का उद्गम स्थल ढाका से 450 किलोमीटर दूर म्यांमार के माओलाई में है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.6 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप आज म्यांमार में स्थानीय समयानुसार शाम 6:43 बजे आया। इसका केंद्र सतह से 110 किलोमीटर नीचे था। इस भूकंप से ढाका, चटगांव और सिलहट के अलग-अलग इलाके हिल गए। हालांकि, भूकंप में अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found