गुरुदास चटर्जी के जन्म दिन पर उनके शुभचिंतकों के मनाया जन्म दिन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी के 58वीं जन्म दिन पर उनके चेंबर में उनके समर्थकों तथा शुभचिंतकों द्वारा केक काटा गया तथा उनको जन्मदिन की बधाई दी गई। इस मौके पर गुरुदास चटर्जी ने कहा कि यह उनके शुभचिंतकों और समर्थकों का प्यार है कि आज उन्होंने उनके लिए यह आयोजन किया। गुरदास चटर्जी ने कहा कि वह एक जन प्रतिनिधि हैं और हमेशा लोगों की सेवा करते रहना चाहते हैं। लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहते हैं। यही वजह है कि लोग भी उन्हें काफी प्यार करते हैं। आशीर्वाद देते हैं और आज उनके जन्मदिन पर उनके समर्थक हो और शुभचिंतकों द्वारा उन्हें यह उपहार दिया गया, जिसके लिए वह अपने समर्थकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हैं। वहीं मौके पर मौजूद गुरुदास चटर्जी के शुभचिंतकों और चाहने वालों ने उनका जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबी उम्र और निरोग जीवन की कामना की।