रानीगंज । कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद ने शनिवार ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नारायणकुड़ी हाईवाल माइनिंग परियोजना का दौरा किया। ग़ौरतलब है कि उनके साथ कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) बी. वीरा रेड्डी व ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) नीलाद्रि राय भी मौजूद रहे। इस दौरान अध्यक्ष महोदय ने नारायणकुड़ी हाईवाल माइनिंग परियोजना का विधिवत जायज़ा लिया और उत्पादन-उत्पादकता संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। उपस्थित सभी गणमान्यों का स्वागत कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक एससी मित्रा ने किया और कहा कि अध्यक्ष महोदय के आगमन में क्षेत्र में नवीन ऊर्जा का संचार हुआ है और हम उनके सुझावों का अनुपालन करने हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के अन्य अधिकारी और मेसर्स गेनवेल के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found