आसनसोल । चिलचिलाती गर्मी में जनसाधारण को कुछ राहत प्रदान करने के लिए आसनसोल हाटन रोड काली मंदिर के सामने बंगाल आरकेएसएम की ओर से ठंडी शर्बत पिलाने का कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसे ग्रहण कर अनेक बड़े बुजुर्गो से संस्था को ढेरों आशिर्वाद प्राप्त हुई। इस नेक कार्यक्रम में मुख्य रूप से बंगाल आरकेएसएम संरक्षक महेश बर्मन, कोषाध्यक्ष ध्रुव प्रशाद बर्मन एवं मिडिया प्रभारी मनोज बर्मन सह धर्म पत्नी अर्चना बर्मन, सोमनाथ बर्मन एवं रामनाथ बर्मन ने अपनी तन मन धन से सहयोगीता प्रदान की। हरेक सदस्यों से हमारा यह अनुरोध है कि अपने अपने क्षेत्रों में कुछ ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन करते रहें। मन को असीम शांति प्राप्त होती है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found