अवैध कब्जा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, जरूरत पड़ी तो कुर्सी छोड़ दूंगा – कबी दत्ता
दुर्गापुर । अवैध कब्जा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जरूरत पड़ी तो कुर्सी छोड़ दूंगा। यह घोषणा एडीडीए के नये चेयरमैन कबी दत्ता ने पहले दिन कुर्सी पर बैठकर की। कबी दत्ता बुधवार को दुर्गापुर स्थित एडीडीए भवन पहुंचे। वह चेयरमैन के कार्यालय में कुर्सी पर बैठे। मौके पर सांसद कीर्ति आज़ाद, मंत्री प्रदीप मजूमदार, उपाध्यक्ष उज्ज्वल मुखर्जी, उप-विभागीय शासक डॉ. सौरभ चटर्जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति नवनियुक्त चेयरमैन कबी दत्ता को बधाई देने पहुंचे। पहली बार कुर्सी पर बैठे कबी दत्ता ने कहा कि वे अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने अभी काम की प्राथमिकता सूची नहीं बनाई है, थोड़ा समय लगेगा, काम करेंगे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के योजना पर अभी कोई जानकारी नहीं है। जानकारी लेने के बाद उस पर भी काम किया जायेगा।