बर्नपुर । गर्मी में राहगीरों और आम लोगों की दिक्कतों को समझते हुए इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल ने शहर के बर्नपुर बाजार में ठंडे पानी की मशीन लगाई। ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने मशीन का उद्घाटन फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था आम लोगों के साथ खड़ा रहना चाहती है। वे ह्यूमन राइट्स के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही सामाजिक कार्य भी कर रहे हैं। बर्नपुर बाजार में हर रोज हजारों लोगों का आना जाना है। इसे देखते हुए यहां ठंडे पानी की मशीन बिठाई गई, ताकि लोगों को राहत मिल सके। इस मौके पर संजय सिन्हा के अलावा संस्था के पदाधिकारी शंभू अग्रवाल, तनवीर आलम, अमित सिंह, हरे राम प्रसाद, मोमेंद्र कुमार साव, दीनबंधु बरनवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found