करंट लगने से एक युवक की हो गई मौत
बाराबनी । 35 वर्षीय किशोर कुमार राम की मौत करंट लगने से हो गयी। जानकारी के मुताबिक मृतक किशोर कुमार राम मिहिजाम के माल पारा का रहने वाला है। गुरुवार शाम को इंटरनेट सेवा प्रदान की गई। यह दुखद घटना रूपनारायणपुर पिठाकियारी क्षेत्र में हुई। ज्ञात हो कि किशोर कुमार राम मिनी सॉफ्ट नामक एक निजी कंपनी में काम करते थे। पिठाकियारी ग्रामीण अस्पताल की इंटरनेट सेवा बाधित हो गई। उसे ठीक करने के लिए मजदूर वहां गये थे। केबल बिछाने के दौरान किशोर कुमार राम किसी कारण से अपने सिर के ऊपर 220 वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गया। घटना की खबर पाकर रूपनारायणपुर फाड़ी की पुलिस अस्पताल पहुंची। बताया जाता है कि खबर पाकर मिहिजाम से मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे।