आसनसोल । आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के विरोध में मंगलवार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से बीएनआर मोड़ से आसनसोल नगर निगम मोड़ तक एक मौन जुलूस निकाला गया। इस मौन जुलूस में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अलावा नर्सिंग एसोसिएशन डेंटल एसोसिएशन डायबिटिक संगठन, रोटरी क्लब लायंस क्लब के सदस्य भी उपस्थित थे। इस बारे में डॉक्टर प्रभास माझी ने बताया कि जिस तरह से महिला चिकित्सक से बलात्कार करके उसकी हत्या की गई है। उसके खिलाफ यह मौन जुलूस निकाला जा रहा है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की कुछ मांग है। इसके समर्थन में यह मौन जुलूस निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करनी होगी। इसके अलावा महिला चिकित्सकों के लिए अलग से शौचालय का बंदोबस्त करना होगा। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि कोलकाता हाई कोर्ट द्वारा इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप जाने का वह स्वागत करते हैं।लेकिन इसके अलावा भी उनकी कुछ मांग है और वह चाहते हैं कि उन मांगों को भी पूरा किया जाए। ताकि चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी में सुरक्षित वातावरण में काम कर सकें। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सक बैठक करके यह फैसला लेंगे कि उन्होंने जो कार्य बंद रखने का फैसला लिया है। उसे वापस लिया जाएगा या नहीं।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found