सोमनाथ विस्वाल की टीम का हुआ गेट टू गेदर आयोजन
1 min read
आसनसोल । आसनसोल क्लब का चुनाव 21 सितंबर को होने वाला है। इसे लेकर क्लब में उत्साह तेज हो गया है। निवर्तमान अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल फिर से पैनल के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं। आसनसोल क्लब में बुधवार की रात सोमनाथ विस्वाल की टीम का गेट टू गेदर किया गया। सोमनाथ विस्वाल के पैनल में सचिव के लिए लखेश्वर पांडेय, उपाध्यक्ष पर डा. आरके झा, कोषाध्यक्ष पर राकेश गोयल उम्मीदवार है। वहीं दस कार्यकारिणी सदस्यों के लिए जसमीत सिंह मक्कड़, अमितपाल छाबड़ा, उमंग अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, बिनय मिहारिया, अतुल दास, श्रीवर्द्धन सर्राफ, सौमेन चटर्जी और निलय गांगुली प्रत्याशी हैं। इस मौके पर बिनोद गुप्ता, सचिन राय, राजू सलूजा, शंकर शर्मा, मुकेश तोदी, पवन गुटगुटिया, राकेश शर्मा, पिंटू साव आदि उपस्थित थे।