चक्षुदान करने वाले लोगों और चक्षुदान से जुड़े संस्थानों को किया गया सम्मानित
1 min read
आसनसोल । पुनर्दृष्टि आई हॉस्पिटल की तरफ से शनिवार एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर चक्षु दान करने वाले लोगों और चक्षु दान से जुड़े संस्थानों को सम्मानित किया गया है। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुनर्दृष्टि आई हॉस्पिटल के प्रद्युत मजूमदार ने कहा कि कल से 39वां चक्षु दान पखवाड़े की शुरुआत होगी। शनिवार उससे पहले एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर चक्षु दान कर चुके लोगों और इस अभियान के साथ जुड़ी संस्थाओं को बुलाया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि आज और कल 72 व्यक्तियों को बुलाया गया था। प्रद्युत मजूमदार ने कहा कि चक्षु दान एक बहुत महान दान है। उन्होंने कहा कि पुनर्दृष्टि आई हॉस्पिटल में कोशिश की जा रही है कि आने वाले समय में यहां पर रेटीना और कॉर्निया से जुड़े चिकित्सा भी उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने बताया कि जो लोग महंगा इलाज नहीं करवा सकते। उनके लिए इस अस्पताल में आने वाले समय में उच्च स्तरीय आंखों का इलाज उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को चक्षु दान से जोड़ने का आव्हान किया। ताकि दृष्टिहीन लोगों को एक नई जिंदगी प्रदान की जा सके।