रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से एग्जीबिशन कम सेल का आयोजन 14 को
आसनसोल । रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर की तरफ से हमेशा विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य किए जाते हैं। महिलाओं का स्वावलंबन भी उन्हीं में से एक पहलू है। इसी को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर की तरफ से आने वाले 14 सितंबर को आसनसोल क्लब में सुबह 11:00 बजे से आगमनी नाम से एक एग्जीबिशन कम सेल का आयोजन किया गया है। इसके जरिए महिला व्यवसाईयों और जो पहली बार उद्योग के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। ऐसे महिलाओं को एक मंच प्रदान करने की कोशिश की गई है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रेटर के अध्यक्ष सुरजीत मुखर्जी और कन्वेनर सुजाता मुखर्जी ने बताया कि आने वाले 14 सितंबर को आसनसोल क्लब में सुबह 11 बजे से एक एग्जीबिशन कम सेल का आयोजन किया गया है। इसमें अब तक 22 स्टॉल की बुकिंग हो गई है। इसके जरिए वह महिला व्यवसाईयों और उद्योग के क्षेत्र में पहली बार कदम रखने वाले महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहते हैं। उन्हें एक मंच प्रदान करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब आफ आसनसोल ग्रेटर हमेशा से समाज के वंचित वर्ग को समाज के मूल स्रोत में लाने के लिए कोशिश करता रहा है। 14 सितंबर को होने वाला एग्जिबिशन की इस दिशा में एक और कदम है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए संगठन के एक अनुछुऐ पहलू को समाज के सामने उजागर करने की कोशिश की जाएगी और महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ नए व्यवसाईयों को एक मंच प्रदान करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक 22 स्टॉल की बुकिंग हो चुकी है। कार्यक्रम में मेयर विधान उपाध्याय, उनकी पत्नी सुचिस्मिता उपाध्याय, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता समेत गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने सभी से 14 सितंबर सुबह 11 बजे आसनसोल क्लब में आने का अनुरोध किया। ताकि वहां पर जो स्टॉल लगाए जाएंगे उनका उत्साह मिल सके और आने वाले त्योहारों के मौसम से पहले लोग उत्कृष्ट चीजों की खरीदारी कर सकें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में गार्गी चटर्जी का भी सहयोग उन्हें मिला है।