न्यू आकाश दीप क्लब के गणेश पूजा में पहुंचे आत्म प्रकाश जी महाराज, किया गया सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल एनएस रोड गौर मंडल रोड स्थित गौशाला के पास न्यू आकाश दीप क्लब के द्वारा आयोजित गणेश पूजा में स्वामी आत्म प्रकाश महाराज जी महाराज पहुंचे। गणेश भगवान को पूजा अर्चना कर क्लब के सदस्यों सहित आसनसोल वासियों के सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना किए। वहीं पूजा कमेटी की तरफ से गुरुजी को माला पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, 44 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पारस सोनकर, राहुल सोनकर, आकाश सोनकर, बबलू वर्मा, संदीप दास, रवि वर्मा सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।