जामुड़िया बोगरा चट्टी के पास सड़क धंसने से लोगों में दहशत
जामुड़िया । रविवार शाम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर बोगरा चट्टी के पास सड़क धंसने से आसपास के इलाके के लोगों काफी दहशत व्याप्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर में यह एक छोटे से छेद जैसा था, लेकिन शाम 7 बजे के बाद यह धीरे-धीरे बड़ा होता गया। छेद का मुंह 2 फीट गोल है। लेकिन अंदर की तरफ यह चार फीट का है। लेकिन ये धसान क्यों हुआ ये नहीं कहा जा सकता। हालांकि, स्थानीय लोगों का अनुमान है कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाली पीएचई पाइपलाइन के कारण हो सकता है। यदि इस धंसी हुई सड़क की शीघ्र मरम्मत नहीं की गई तो राष्ट्रीय राजमार्ग से आने-जाने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर जो स्थिति बनी हुई है। वह चिंताजनक जरूर है। उन्होंने कहा कि इस बारे में वह पीडब्ल्यूडी और ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों से बात करेंगे और किस वजह से यह घटना घटी उसके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा की स्थिति काफी खतरनाक है और इसका जल्द से जल्द निराकरण करने की कोशिश की जाएगी। जिससे किसी को कोई नुकसान न पहुंचे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को कोई परेशानी न हो इसको लेकर भी वह पुलिस प्रशासन के साथ बातचीत करेंगे।
हमने जब इस बारे में स्थानीय लोगों से बात की कि पिछले 7 दिनों से थोड़ा-थोड़ा करके यहां पर सड़क में धंसान हो रहा था। लेकिन कल से यह बहुत ज्यादा हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा ही इलाके को घेर कर लाल कपड़ा लगा दिया गया। ताकि दूर से ही लोगों को समझ में आ जाए। फिर प्रशासन को खबर दे गई। प्रशासन की तरफ से और उन्होंने उसे जगह पर बैरिकेडिंग कर दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से सड़क धंस गई है। उसे लोगों में काफी डर बैठ गया है। अगर कोई भरी गाड़ी यहां से गुजरी तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने संबंधित विभाग से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत का अनुरोध किया।