आसनसोल । श्रद्धेय सभी गौ भक्तों से अनुरोध किया जाता है, आगामी 14 सितंबर 2024 संध्या 4:30 बजे आसनसोल नई कल्ला दोमुहानी गौशाला सतपोखरिया मोजा, इंडियन ऑयल पंप हाउस के नजदीक गौशाला में एनएस रोड गौशाला के महान धरोहर 14 बीघे में फैली कल्ला दोमुहानी स्थित गौशाला का निरीक्षण करने हेतु पूज्य स्वामी आत्म प्रकाश जी महाराज प्रदार्पण कर रहे हैं। आप सभी गौ भक्तों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आप सभी लोग मिलकर गुरुजी का आशीर्वाद एवं गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त करें। मार्गदर्शन के लिए कल्ला हॉस्पिटल के पहले बैनर आपको लगा हुआ देखने को मिलेगा। यदि यातायात की कोई असुविधा हो तो आप निम्नलिखित फोन पर संपर्क करें। सुरेश कुमार जालान -9434025302, मिथिलेश मंडल -7543929664, नरेश मंडल -8016168869, एस. शर्मा -7908616425। जय गोविन्द जय गोपाल। जय गौमाता की। जय राधारानी की।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found