निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर में 45 लोगों ने कराई अपनी जांच
बर्नपुर । बर्नपुर न्यू टाउन 8 नंबर बस्ती स्थित अंजलि योग केंद्र परिसर में रविवार लाला लाजपत नव-युवक संघ की ओर से एवं दुर्गापुर विवेकानंद हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में परामर्श के लिए अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों से लोगों ने विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में जानकारी ली। निःशुल्क जांच शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर में 45 लोगों ने अपनी जांच करवाई। लगातार बारिश के कारण के कम लोग जांच करने पहुंचे। मौके पर वार्ड पार्षद कंचन मुखर्जी, लाला लाजपत नव-युवक संघ के संरक्षक विमल कुमार सिंह, मिश्री लाल यादव, सचिव दीपनारायण यादव, रवि कुमार, पप्पू भर्ती सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।