पानी की समस्या की मांग पर रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 47 नंबर वार्ड की महिलाओं ने मंगलवार आसनसोल के रामधनी मोड़ इलाके में रोड जाम कर दिया। इनका कहना है कि काली मंदिर बुधा सामंत पाड़ा कोड़ा पाड़ा आदि इलाकों में पिछले एक सप्ताह से पीने का पानी नहीं आ रहा है। लोग बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इस वार्ड के पार्षद राजेश तिवारी से इन्होंने कई बार अनुरोध किया है। लेकिन वह हर बार सिर्फ आश्वासन देते हैं। लेकिन उनकी पानी की समस्या दूर नहीं होती है। इस वजह से आज मजबूरन उन्हें रोड जाम करना पड़ा। उनकी एक ही मांग है कि उनके मोहल्लों में पर्याप्त मात्रा में पानी की आपूर्ति की जाए। जिससे कि उनको समस्या न हो।