औद्योगीकरण के बिना किसी क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता – सचिन राय
आसनसोल । फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज(फ़ॉस्बेकी) ओर मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सहयोग से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा संचालित वे टु गो पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार से दक्षिण बंगाल के 11 जिलों के नए उद्यमीयों को औद्योगीकरण के लिए उत्साहित करना मुख्य लक्ष्य था। मौके पर संगठन के चेयरमैन सुभाष अग्रवाला, अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान, महासचिव सचिन राय, वर्किंग प्रेसिडेंट स्वपन चौधरी, कार्यक्रम के चेयरमैन निखिलेश उपाध्याय के अलावा संगठन से जुड़े तमाम पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। मौके पर 11 जिलों के युवा उद्यमी उपस्थित थे। इस मौके पर पिनेकल इन्फोटेक सॉल्यूशन के सीईओ विमल पटवारी को बंग रत्न तथा कोल माइंस एसोसिएटेड ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विश्वदीप दे को दक्षिण बंग रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संगठन के महासचिव सचिन राय ने कहा कि आज देखा जा रहा है कि युवा उद्यमी यह क्षेत्र छोड़कर बाहर जा रहे हैं। औद्योगिक करण के बजाय वह नौकरी की तरफ ज्यादा झुक रहे हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगीकरण के बिना किसी क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि बंगाल में और आसनसोल शिल्पांचल की बात करें तो यहां पर औद्योगीकरण के लिए सभी संसाधन उपस्थित हैं। जरूरत है तो बस युवाओं को उद्योग की तरफ झुकाव पैदा करने की उनका संगठन यही कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके संगठन की तरफ से लगातार जिला शासक तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ संपर्क बनाकर रखा जाता है। बीच-बीच में बैठकें की जाती हैं ताकि यहां के औद्योगिकरण के रास्ते में आ रही समस्याओं को प्रशासन के साथ समन्वयक बिठाकर दूर किया जा सके। वही संगठन के चेयरमैन सुभाष अग्रवाला ने बताया कि इस तरह के सेमिनार का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे युवाओं को एक नई राह मिलती है। यहां पर जो वक्ता अपनी बातें रखेंगे उन बातों को अगर वह ध्यान से सुने और उन पर अमल करें तो आने वाले समय में एक उद्यमी के तौर पर बहुत आगे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में औद्योगिक करण की दिशा में कई समस्याएं हैं लेकिन उससे भी ज्यादा सुविधाएं हैं और यहां के हर एक उद्यमी को इन सुविधाओं का फायदा उठाना चाहिए जिससे कि हमारा बंगाल और खासकर आसनसोल शिल्पांचल और पश्चिम बर्धमान जिला औद्योगीकरण के मामले में एक बार फिर अपने पुराने गौरव को हासिल कर सके। वही कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए पश्चिम बर्दवान जिले के जिला शासक एस पोन्नाबलम ने कहा कि फ़ॉस्बेकी की तरफ से जो इस सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र में औद्योगीकरण को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज यहां पर प्रशासन की तरफ से भी कई बड़े अधिकारी उपस्थित हैं जो यहां के उद्योगपतियों के साथ मिलकर इस क्षेत्र में औद्योगीकरण को एक नई दिशा प्रदान करने के बारे में अपनी बातें सामने रखें। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर युवा वर्ग के प्रतिनिधि उपस्थित हैं जो आने वाले समय के उद्योगपति बनेंगे उनके लिए अभी से औद्योगीकरण को लेकर दिशा निर्देश मिलने से उनके सामने और रास्ते खुलेंगे। उन्होंने इस आयोजन के लिए फोसबेकी की सराहना की इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से भी कई परियोजनाएं शुरू की गई है जिससे कि औद्योगीकरण को बढ़ावा मिले उन्होंने उद्योगपतियों से उन परियोजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।