स्वच्छता ही सेवा नाम से चलाया गया सफाई अभियान , 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की तरफ से स्वच्छता ही सेवा नाम से एक अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार से पूरे शहर को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान का शुभारंभ हुआ। इस बारे में मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि 17 तारीख से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा नाम से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में साफ सफाई की जाएगी झाड़ियों को साफ किया जाएगा। रास्तों की सफाई की जाएगी, नालों की सफाई की जाएगी। सोमवार इस अभियान का शुभारंभ हुआ। आगामी 2 अक्टूबर तक यह अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के सेनेटरी विभाग के कर्मचारी पूरे साल इस तरह का अभियान चलाते हैं। सोमवार इस अभियान की शुरुआत हुई। इसके जरिए आसनसोल नगर निगम क्षेत्र को साफ सुथरा रखना के दिशा में काम किया जाएगा। इसके अलावा ब्लड डोनेशन कैंप, हेल्थ चेकअप कैंप आदि लगाया जाएगा। वहीं आसनसोल नगर निगम के सेनेटरी विभाग के एमएमआईसी मानस दास ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके जरिए विभिन्न इलाकों की साफ सफाई की जाएगी और 26 तारीख को एक हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जाएगा।