Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल पर ट्रेनों का विनियमन

आसनसोल । दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत आदित्यपुर स्टेशन पर 28.09.2024 तक 22 दिनों के लिए प्री टू प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन परिचालन में निम्नलिखित व्यवस्था की गई है:- *रद्दकरण:*

18119 टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस दिनांक 27.09.2024 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी। • 18120 जयनगर-टाटानगर एक्सप्रेस दिनांक 28.09.2024 को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी।

*मार्ग परिवर्तन:* • 13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस (24.09.2024 से 26.09.2024 तक की यात्रा) को कांड्रा-सिनी के रास्ते चलाया जाएगा, जिसका ठहराव टाटानगर स्टेशन पर नहीं होगा। • 13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस (25.09.2024 से 27.09.2024 तक की यात्रा) को सिनी-कांड्रा के रास्ते चलाया जाएगा, जिसका ठहराव टाटानगर स्टेशन पर नहीं होगा। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अत्यंत खेद है।    

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg
This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *