सिख वेलफेयर सोसायटी के 12वां सिख एक्सीलेंसी अवार्ड 2024 का आयोजन 24 अक्टूबर
आसनसोल । मंगलवार के दिन आसनसोल कोर्ट मोड़ स्थित सिख वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आसनसोल शिल्पांचल के विभिन्न गुरुद्वारा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया एवं सिख वेलफेयर सोसायटी के सदस्य के साथ-साथ आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। आने वाली 24 अक्टूबर को सिख एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया है। आसनसोल के रवींद्र भवन में यह 12वां अवार्ड होगा। इस साल का इस विषय पर मीडिया प्रभारी मंजीत सिंह ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी आसनसोल के रवींद्र भवन में सुबह 11 से 24 अक्टूबर को सिख एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें सिख बच्चों को जो अपने स्कूल में कॉलेज में यूनिवर्सिटी में अच्छे अंक लेकर आए हैं। उन्हें सम्मानित किया जाएगा जो बच्चे 85 फीसदी से ज्यादा अंक लेकर आए हैं। उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा और इसके साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी किए जाएंगे। मनजीत सिंह ने और कहा कि गुरु की फौज नाम की झारखंड में भी संस्था बनी है, जो उद्योगपति गुणवंत सिंह मोंगिया की देखरेख में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सहयोग करेगी, वह भी इसमें कार्यक्रम में पूरा सहयोग कर रही है, इस विषय पर संस्था की तरफ से सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि सिख पंथ की बड़ी हस्तियों को इस कार्यक्रम में लाने की योजना हो रही है, जिससे और सिखी प्रचार एवं बच्चों को मोटिवेशन मिले। इसके साथ-साथ सिंह इस किंग जो शख्सियत सिख कौम के लिए बेहतर कार्य कर रही है। उसे इस वार्ड से भी नमाज आ जाएगा जो महिला सिख अपने क्षेत्र में अच्छा गुरु का प्रचार कर रही है। उनको भी बेबे ननकी अवार्ड दिया जाएगा। कौम दे हीरे अवार्ड से भी नवाजा ज्यागा, संस्था की तरफ़ से रंजीत सिंह दोल, हरजीत सिंह बग्गा, तरसेम सिंह ने कहा कि इस विषय पर स्थानिक गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियान एवं सिख जातेबंदियों के साथ-साथ प्रचार के रूप में जो इस क्षेत्र में कार्य कर रही है। उन्हें भी आमंत्रण किया गया है एवं सबके सहयोग के साथ यह कार्यक्रम को सफल बनाना है एवं बच्चों से अनुरोध है जो नजदीकी गुरुद्वारा है या फिर हमारे प्रबंधक या मेंबरों से संपर्क करके अपना जो सर्टिफिकेट है। जेक्स कापी जरुर पहुंचा दे। ताकि उन बच्चों की लिस्ट करके उसे तरह के कार्यक्रम का आयोजन हम लोग सही ढंग से कर सकें। इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। सोहन सिंह, मनजीत सिंह, सुरजीत सिंह मक्कड़, तरसेम सिंह, रणजीत सिंह ढोल, हरजीत सिंह बग्गा, सतनाम सिंह, सुखविंदर सिंह, रणवीर सिंह, संतोष सिंह, अजीत सिंह, हरजीत सिंह, मंजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।