ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप 2024 का किया गया उदघाटन
आसनसोल । आसनसोल के चांदमारी स्थित राइफल क्लब में बुधवार आठवें ईस्ट जोन शूटिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। मौके पर आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 29 सितंबर तक चलेगी। इसमें बंगाल के अलावा झारखंड, उड़ीसा, बिहार, अंडमान, निकोबार, आइलैंड, छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी हिस्सा लिए हैं। इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इस प्रतियोगिता में न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह कई बार इस राइफल क्लब में आ चुके हैं। यह राइफल क्लब पूरे भारत में सर्वश्रेष्ठ राइफल क्लबों में से एक है। इसके लिए उन्होंने वीके ढल और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में देश भर के सर्वश्रेष्ठ शूटर आए हैं। उन्होंने इन खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ओलंपिक सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में जिस तरह से भारत के निशानेबाजों ने देश का नाम रोशन किया है। उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। इस अवसर पर कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी वी सोलोमोननेशा कुमार, राइफल क्लब के संदीप सामंत, तुलसी दास,अनुपम पांडेय आदि उपस्थित थे।