आसनसोल दक्षिण के 124 पंजीकृत पूजा कमेटियों को दी गई राज्य सरकार के अनुदान राशि
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में गुरुवार आसनसोल दक्षिण थाना की तरफ से आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत 124 पंजीकृत पूजा कमेटी को दुर्गा पूजा आयोजन के लिए राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले 85 हजार रुपया के अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी सेंट्रल ध्रुव दास, एसीपी, आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू तथा आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पूजा कमेटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मौके पर राज्य सरकार द्वारा दुर्गा पूजा आयोजन के लिए दिए जाने वाले अनुदान का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही दुर्गा पूजा आयोजन से जुड़े कुछ सरकारी दिशा निर्देशों के बारे में सभी पूजा कमेटी के प्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान की गई। इस बारे में गुरुदास चटर्जी ने कहा कि दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए आसनसोल नगर निगम की तरफ से विभिन्न तैयारियां की जा रही हैं। इस बार रात 3 बजे मां का डोला आएगा। इसलिए सभी घाटों पर लाइट की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही दुर्गा पूजा आयोजन से जुड़े सभी तैयारियां नगर निगम की तरफ से की जा रही है, पिछले कुछ दिनों से शहर के विभिन्न इलाकों में सड़कों को खोदा गया है। नगर निगम की तरफ से दुर्गा पूजा से पहले उन सड़कों के अस्थाई रूप से मरम्मत की जाएगी जिससे कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। वहीं पुलिस प्रशासन की तरफ से भी सभी पूजा कमेटियों के प्रतिनिधियों को दुर्गा पूजा के आयोजन से जुड़े दिशा निर्देशों की जानकारी दी गई और उन दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया।