अंडाल । ईसीएल के बंकोला क्षेत्र की विशेश्वरी कोलियरी (वी.के) यूनिट सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी को राज्य सरकार की घोषित अनुदान राशि का चेक शुक्रवार को दिया गया। इस अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर के डीसी अभिषेक गुप्ता ने अपने हांथों चेक पूजा कमेटी को सौंपा। इस अवसर पर एसीपी अंडाल पिंटू साहा, सीआई(बी) पिंटू मुखर्जी, अंडाल थाना प्रभारी तन्मय रॉय, उखड़ा फांडी प्रभारी माईनूल हक, एएसआई नजीबूल इस्लाम, पूजा कमेटी के सचिव अमलेंदू पाठक, सुब्रत चटर्जी, कोषाध्यक्ष ऑस्नी दास तथा कमेटी के सदस्यगण मौजूद रहे। इस बार उखड़ा फांडी पुलिस के तहत 19 पूजा समिती को 85 हजार रुपया का अनुदान राशि दिया जा रहा है। इस संबंध में पूजा समिती के तापस परेल ने कहा हमलोग राज्य सरकार के इस फैसले से बहुत खुश हैं।