धुपचुरिया मोड़ से अंडाल मोड़ तक राष्ट्रीय राज्य मार्ग बायपास रोड बदहाल
अंडाल । अंडाल प्रखंड अंतर्गत धुपचुरिया मोड़ से अंडाल मोड़ तक राष्ट्रीय राज्य मार्ग बायपास रोड की अवस्था जर्जर होने के कारण आवागमन करने वाले यात्रियों एवं वाहनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर मंगलवार अंडाल प्रखंड तृणमूल कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर उपस्थित तृणमूल कांग्रेस के नेता राजू राय ने कहा कि बहुत दिनों से यहां के बाईपास रोड की अवस्था जर्जर हो चुकी है। नेशनल हाईवे इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसे लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया गया। इस समस्या की जानकारी पत्र के माध्यम से नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अलावा विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को भेजा गया है। जल्द से जल्द यानी दुर्गा पूजा से पहले इसकी मरम्मत की व्यवस्था नहीं की जाएगी तो इसके लिए जोरदार आंदोलन किया जाएगा।