पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के उपदेशक नियुक्त हुए वी शिवदासन दासू
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सुचारू रूप से संचालन के लिए राज्य सरकार द्वारा वी शिवदासन दासू को जिला परिषद का उपदेशक नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय के जिला विभाजन के बाद यह जिला परिषद का तीसरा बोर्ड है। लेकिन अब तक जिला परिषद की गतिविधि उस अनुरूप से देखने को नहीं मिली है। इस बार जिला परिषद सभाधिपति का सीट सामान्य होने के बावजूद भी विश्वनाथ बाउरी को ही फिर से सभापति बनाया गया था। लेकिन इसे लेकर सदस्यों में असंतोष देखने को मिल रहा है। इसे लेकर कोई खुलकर सामने नहीं आ रहा था। लेकिन सूचना मिली है कि जिला परिषद की बोर्ड बैठक में सदस्य शामिल नहीं हो रहे। इस परिस्थिति में जिला परिषद सही ढंग से चलाने के लिए वी शिवदासन दासू को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। वी शिवदासन दासू ने कहा की वह इसके लिए तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी और महासचिव अभिषेक बनर्जी के प्रति आभारी है कि उन पर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। वह पूरा प्रयास करेंगे कि जिला परिषद सुचारू रूप से कार्य करें और ग्रामीण इलाकों में जनता को पूरी सुविधा उपलब्ध कराये।