पश्चिम बर्दवान के 15 दुर्गापूजा पंडालों की मुख्य मंत्री ने वर्चुअल की उदघाटन
आसनसोल । राज्य की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बर्दवान जिला के कुल 15 पूजा पंडालों का उदघाटन वर्चुअली किया। इनमें 4 आसनसोल और 3 दुर्गापुर तथा 8 ग्रामीण क्षेत्र में है। आसनसोल के 4 पूजा कल्याणपुर हाउसिंग आदि पूजा, अपकार गार्डन, कोर्ट रोड और के सेक्टर पूजा हैं। आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, डीएम एस पोन्नाबलम, आसनसोल के उपमेयर अभिजीत घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी कल्याणपुर के सेक्टर में, इसी तरह अपकार गार्डेन में अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रशांत शुक्ला, कोर्ट रोड में नरेश अग्रवाल, सुरजीत सिंह मक्कड़, सोमनाथ घोष व कल्याणपुर आदि मौजूद रहे। इसी तरह दुर्गापुर में पूजा के उद्घाटन के मौके पर राज्य मंत्री प्रदीप मजूमदार, एडीडीए चेयरमैन कबि दत्ता आदि मौजूद थे। दुर्गापुर के चतुरंग पूजा समिति, फूलझड़ सार्वजनीन दुर्गोत्सव तथा डुमुरतला दुर्गापूजा है। बाराबनी के गांधीनगर पूजा के उद्घाटन परआसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय उपस्थित रहे।