पांडवेश्वर के एक घर के आंगन में हुए धंसान से दहशत
पांडवेश्वर । ईसीएल के सोनपुर बजारी एरिया एवं पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित नोबो ग्राम में ओसीपी में ब्लास्टिंग के कारण एक घर के आंगन में धंसान हो गया है, जिससे ग्रामीणओं में दहशत का माहौल व्याप्त है। यह घटना नबोग्राम के बगल में चल रहे हैं ओसीपी के करण हुई है। इस घटना के विषय में घर के रहने वाले शेख रहीम एवं छवि खातून ने बताया कि बगल में चल रहे ओसीपी ब्लास्टिंग के कारण हम लोगों का घर के आंगन में धंसान हुआ है। प्रबंधन के तरफ से अभी तक कोई अधिकारी नहीं आए हैं। बताया जा रहा है। वह लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय पंचायत सदस्य शेख सिराज घर पर आए थे। प्रबंधन हम लोगों की व्यवस्था जल्द से जल्द करे। हम लोगों के घर के बदले घर और जो भी मुआवजा है प्रदान करे। यहां रहना खतरे से खाली नहीं है। कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस विषय में स्थानीय पंचायत सदस्य शेख सिराज ने कहा कि हमने इन लोगों की व्यवस्था जहां तक संभव हो किया है। इसकी जानकारी ग्राम पंचायत के प्रधान को दी है। इसके अलावा पार्टी के आंचल सभापति को भी घटना की जानकारी दी गई है। इनकी व्यवस्था का कार्य ईसीएल प्रबंधन के द्वारा करना चाहिए। यह घटना का मुख्य कारण ओसीपी है। उसमें हो रही ब्लास्टिंग के कारण इस तरह की घटना घट रही है।