आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में डांडिया का आयोजन
आसनसोल । नवरात्रा के उपलक्ष में आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में रविवार को डांडिया का आयोजन किया गया। यहां डांडिया में विद्यालय के बच्चों ने काफी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। वहीं इस दौरान पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक सचिन राय, डायरेक्टर मीता राय एवं अन्य उपस्थित थे। सचिन राय ने कहा कि भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया है। नवरात्रि में डांडिया का विशेष महत्व भी है। यहां आयोजन काफी सफल रहा। बच्चों ने काफी उत्साह के साथ इसमें भागीदारी की।