शिल्पांचल के ख्याति प्राप्त कल्ला प्रभु छठ घाट पर होने वाली छठ पूजा को लेकर की गई तैयारी बैठक
आसनसोल । ली क्लब की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष 47 वां श्रीश्री रवि षष्ठी छठ होगी। पूजा को भव्य रूप में करने एवं उसकी तैयारी को लेकर आसनसोल कल्ला बाईपास में ली क्लब के सदस्यों एवं छठ व्रत प्रेमियों को लेकर एक बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता बागीश तिवारी जी ने किया। इस बैठक में सैकड़ो की संख्या ली क्लब के सदस्य और छठ व्रत प्रेमी उपस्थित थे। सभी छठ व्रत प्रेमियों ने अपना बहुमूल्य सुझाव और अपने भावना को व्यक्त किया। ताकि आने वाला 47 वाँ साल प्रभु छठ घाट पर ली क्लब के तत्वाधान में छठ पूजा का भव्य आयोजन हो सके। बैठक में कृष्णा प्रसाद को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया। बैठक को संबोधित करते कृष्णा प्रसाद ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए सारे कार्य किए जाएंगे। निगम के तरफ से पूरा सहयोग मिलता है। ली क्लब के तरफ से सारी व्यवस्था की जाएगी। ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। वहीं उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष साज सज्जा में कुछ न कुछ अनोखा किया जाता है। इस वर्ष भी कुछ अनोखा किया जाएगा। ताकि कल्ला प्रभु छठ घाट अपनी ख्याति को बरकरार रखे। साज सज्जा और लाइटिंग में कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आगामी 17 अक्टूबर दिन गुरुवार सुबह 11 बजे भूमि पूजन के साथ कल्ला प्रभु छठ घाट पर घाट की मरम्मत कार्य के साथ-साथ सफाई का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में ली क्लब के वरिष्ठ सक्रिय सदस्य विजय प्रकाश, डॉ. विजय कुमार, आनंद प्रसाद सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।