आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत पुराना स्टेशन ली पाड़ा स्थित वर्षों पुराना शिव मंदिर में बीती रात चोरी की घटना से इलाका में दहशत है। स्थानीय निवासी अमूल दास ने बताया कि यह लेकर इस मंदिर में तीसरी बार चोरी हुई है। मंदिर का शिवलिंग पर चांदी का नाग बाबा को चोरों ने चोरी कर ली। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उत्तर थाना पुलिस को दी गई है। इलाके में यह लेकर तीसरी बार चोरी हुई है। इससे श्रद्धालुओं में काफी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि लगभग हजारों रुपए का चांदी का नाग बाबा थे जिसे चोरो ने चोरी कर ली।पुलिस मौके पर आकर जांच कर चली गई।