ऑल इंडिया ओपन योगा में सुषुभ्रा घांटी द्वितीय स्थान प्राप्त कर की घांटी परिवार की नाम रोशन
बर्नपुर । बर्नपुर सुभाष पल्ली मैदान के पास बर्नपुर दीपनविता सब पेयेछिड़ असर की ओर से दो दिवसीय ऑल इंडिया योगा प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया था। पूरे राज्य से लगभग 200 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 15 से 30 वर्ष आयु महिला ग्रुप में आसनसोल के विख्यात कपड़ा व्यवसायी सुब्रत घांटी(मिठू) के पुत्र वधू और घांटी ज्वेल्स के मालिक शुभजीत घांटी की पत्नी सुषुभ्रा घांटी द्वितीय स्थान प्राप्त कर पूरे घांटी परिवार का नाम रोशन की। उसे मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। सुषुभ्रा घांटी के कोच संपा पॉल ने बताया कि सुषुभ्रा घांटी आसनसोल फिटनेस फ्री क्लब के तरफ से प्रतियोगिता में हिस्सा ली थी। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर घंटी परिवार का नाम रोशन की है। उन्होंने कहा कि सुषुभ्रा के बॉडी बहुत फ्री है। वह अच्छा से मेहनत करेगी तो वह बहुत आगे जाएगी। इस मौके पर बर्नपुर दीपनविता सब पेयेछिड़ असर की कार्यकारी अध्यक्ष सीजीएम (एच.आर.) सेल-आईएसपी के सुष्मिता राय, सेल-आईएसपी जीएम (एच.आर.)सब्यसाची दत्ता, अध्यक्ष देवब्रत दत्ता, सचिव विश्वजीत नाहा उपस्थित थे।