रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधि जिला शासक से मिला
आसनसोल । रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से मंगलवार एक प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम से जिला शासक कार्यालय में मिला। उन्होंने 16 बिंदुओं पर जिला शासक का ध्यान आकर्षित किया। इस बारे में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान ने बताया कि आज रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिला शासक एस पोन्नाबलम से मिला। रानीगंज और आसपास के क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उनका ध्यान आकर्षित किया और इन समस्याओं के निराकरण के लिए उनसे अनुरोध किया। रोहित खेतान ने बताया कि जिला शासक ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि जिन समस्याओं का निराकरण उनके द्वारा किया जा सकता है। वह जरूर करेंगे और जिनके लिए अन्य विभागों को सूचित करने की आवश्यकता है। उन समस्याओं को अन्य विभागों तक पहुंचाया जाएगा। रोहित खेतान ने कहा कि इससे पहले रानीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सर्विस रोड के बारे में भी जिला शासक से अनुरोध किया गया था। उस पर भी काम चालू है और उम्मीद की जा रही है कि 2 से 3 महीने के अंदर सर्विस रोड को स्थाई तरीके से बना लिया जाएगा। मौके पर आरपी खेतान, ओम बाजोरिया सहित अन्य उपस्थित थे।