“मेक इन इंडिया” का एक प्रमुख समर्थक बीपीएल के संस्थापक टीपी गोपालन नांबियार को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
आसनसोल । देश की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों में शुमार बीपीएल समूह के संस्थापक टीपी गोपालन नांबियार का गुरुवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने 94 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। टीपी गोपालन नांबियार (टीपीजी) ब्रिटिश फिजिकल लेबोरेटरीज (बीपीएल) के संस्थापक थे। टीपीजी का जन्म केरल के पलक्कड़ में हुआ था और भारत लौटने से पहले उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम में काम किया था। भारत को स्वतंत्रता मिलने के बाद वे इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में एक प्रमुख व्यक्ति थे। उक्त बातें आसनसोल के विशिष्ट व्यवसायी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 1963 में टीपीजी ने भारतीय सेना के लिए सटीक पैनल मीटर बनाने हेतु बीपीएल की स्थापना की। कंपनी का पहला उत्पाद एक वायुरुद्ध रूप से सीलबंद पैनल मीटर था। उन्होंने कहा कि बीपीएल ने अपनी रेंज का विस्तार करते हुए इसमें इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ और रोगी निगरानी प्रणालियां भी शामिल कर ली। वर्ष 1982 में एशियाई खेलों के दौरान भारत में रंगीन टेलीविजन प्रसारण की शुरुआत हुई, जिससे टीपीजी को उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में प्रवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। बीपीएल एक घरेलू नाम बन गया और अपनी गुणवत्ता के लिए जाना जाने लगा। टीपीजी “मेक इन इंडिया” का एक प्रमुख समर्थक था।