नए वोटरों के नाम सूचीबद्ध कराने सहित वोटर कार्ड से संबंधित कोई संशोधन के लिए हुई बैठक
आसनसोल । एडीडीए कॉन्फ्रेंस हॉल में पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों और अधिकारियों के साथ मतदाता सूची 2025 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रारूप का विमोचन किया गया। मौके पर चुनाव ओसी और अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस बारे में जिला शासक ने कहा कि भारतीय चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार आज इस जिले में मतदाता सूची को लेकर एक स्पेशल समरी रिवीजन 2025 का आयोजन किया गया। इसके जरिए नए वोटरों का नाम सूचीबद्ध करने, पुराने वोटरो के वोटर कार्ड पर अगर कोई समस्या है तो उसके सुधार के लिए और वोटर लिस्ट से नाम हटाने की प्रक्रिया को लेकर बैठक हुई। मौके पर यह फैसला हुआ कि जो नए वोटर हैं जिनकी उम्र 18 साल हो चुकी है या 1 अक्टूबर 2025 तक जिनकी उम्र 18 साल हो जाएगी उनका नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए वह अपने बूथ पर बुथ लेवल ऑफिसर से फॉर्म संग्रह कर सकते हैं। इसके अलावा जिनके मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि है वह भी आवेदन कर सकते हैं और अगर किसी मतदाता की मृत्यु हो गई है तो उसका नाम हटाने की प्रक्रिया भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सारे आवेदन बुथ लेवल ऑफिसर को किए जाएंगे। उनसे विभिन्न प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए फॉर्म संग्रह करना होगा। यह ऑफिसर सोमवार से लेकर शुक्रवार तक अपने-अपने बुथ पर दोपहर 2 बजे से 4 तक तथा शनिवार और रविवार को सुबह 11 बजे से 4 बजे तक बैठेंगे। इसके अलावा वह ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। यह सारी प्रक्रिया 12 दिसंबर तक चलेगी। 12 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है और बुथ लेवल ऑफिसर से फार्म संग्रह किया जा सकता है। इसके उपरांत सारे तथ्यों की जांच होगी और 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची जारी होगी। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वह इस अवसर का लाभ उठाएं। खासकर जो नए मतदाता है। वह अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए 12 दिसंबर तक फॉर्म संग्रह कर ले या ऑनलाइन आवेदन करें।