राम-सीता विवाह महोत्सव 6 को
आसनसोल । हर साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था। राम की नगरी अयोध्या में इस बार बड़े धूमधाम से श्रीराम-जानकी विवाह का उत्सव मनाया जाएगा और इसको लेकर सभी काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं। वहीं आसनसोल जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास महाबीर स्थान मंदिर के प्रथम तल्ला राम दरबार में आगामी 6 दिसंबर को राम-सीता विवाह महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संदर्भ में आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने महाबीर स्थान के सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि इस विवाह महोत्सव में उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने। उन्होंने कहा कि राम – सीता विवाह 6 दिसंबर संध्या 7 बजे से शुरू होकर 9 बजे समाप्त होगी। विवाह कार्यक्रम में गीत संगीत का भी आयोजन की गई है। विवाह महोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है।