सनातनी अल्पसंख्यकों पर हो रहे नरसंहार के प्रतिवाद निकाली जाएगी प्रतिवाद रैली
आसनसोल । सनातन धर्म के लिए अपने हित के लिए एवं विश्व शांति के लिए 10 तारीख को सुबह 10.30 बजे आसनसोल लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल (रेलवे स्टेशन) से हमारे पड़ोसी देश यानि बांग्लादेश में सनातनी अल्पसंख्यकों पर जो नरसंहार हो रहा है। उसके प्रतिवाद के लिए सनातनी विचारधाराओं के साथ प्रतिवाद रैली का आयोजन किया गया है। आप सभी से कर्मठ आग्रह है, इस प्रतिवाद रैली में परिवार एवं मित्रों के साथ अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो। यह सभी के हित के लिए ही होगा एवं इसे नजरअंदाज न करें। इस प्रतिवाद रैली में कोई भी जाति-धर्म का बंधन नहीं है। यह केवल सनातनी विचार वालों के लिए है। उक्त बातें आसनसोल के व्यवसायी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि नीम वृक्ष एवं पीपल वृक्ष का एक कट आउट आप अपने साथ छोटी हो या बड़ी जरूर लेकर आए। यह वृक्ष बिना किसी स्वार्थ के आपको ऑक्सीजन देते हैं। सनातनीयो की भी विचारधारा यही है, विश्व को ऑक्सीजन मिले। यदि आप कट आउट न ला सके तो कोई बात नहीं परन्तु रैली में शामिल होने का अनुरोध करते हैं।