बंद हुए कोचिंग सेंटर के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग देगा जॉर्ज अकादमी – जॉर्ज ओस्ता
आसनसोल । आसनसोल के एक बेहद प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी दिलाने वाली कोचिंग संस्थान में प्रबंधन के स्तर पर कुछ समस्याएं उत्पन्न हुई है, जिस वजह से यह कोचिंग संस्थान आसनसोल से हटकर दुर्गापुर में स्थानांतरित हो रही है। इसे लेकर आसनसोल में कोचिंग संस्थान में विभिन्न सरकारी नौकरियों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया था। उक्त बात की जानकारी आसनसोल के चेली डंगाल इलाके में स्थित जॉर्ज अकादमी में शुक्रवार अकादमी के संस्थापक और डायरेक्टर जॉर्ज ओस्ता ने पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों को दी। इस मौके पर उन्होंने गुरुवार किए गए अपने एक घोषणा को पुनः लोगों के सामने रखा। उन्होंने बताया कि गुरुवार उन्हें मीडिया के जरिए पता चला कि इस खबर को जानने के बाद जॉर्ज ओस्ता ने ऐलान किया था कि वह उस कोचिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी 80 के करीब विद्यार्थियों को अपने कोचिंग सेंटर में नि:शुल्क कोचिंग देंगे और उनका सिलेबस पूरा करेंगे। इसे लेकर आज जॉर्ज ओस्ता ने एक बार फिर संवाददाता सम्मेलन किया और एक बार फिर कल कही गई अपनी बातों को दोहराया। उन्होंने कहा कि उनको इस बात से कोई सरोकार नहीं है कि वह 70 से 80 विद्यार्थी किसी अन्य कोचिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे थे। उनको सिर्फ इस बात की चिंता है कि उनका करियर उनका एक साल बर्बाद न हो। क्योंकि बहुत जल्द विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाएं शुरू हो जाएंगे। ऐसे में अगर इन विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा नहीं हुआ तो उनको काफी नुकसान झेलना पड़ेगा। विद्यार्थियों को यह नुकसान न हो इसलिए वह यह कदम उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भले ही वह विद्यार्थी किसी दूसरे कोचिंग सेंटर में कोचिंग ले रहे हो। लेकिन एक कोचिंग सेंटर से जुड़े होने की वजह से वह समझते हैं कि कोई भी विद्यार्थी किसी भी कोचिंग सेंटर में क्यों न पढ़ाई कर रहा हो। विद्यार्थी के भविष्य को देखना हर कोचिंग सेंटर से जुड़े व्यक्ति का कर्तव्य है। वह अपने इसी कर्तव्य को निभाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए उन 80 विद्यार्थियों से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करना मुश्किल है। इसीलिए वह यह चाहते हैं कि वह विद्यार्थी जो जॉर्ज एकेडमी से अपने बाकी के सिलेबस के कोचिंग लेने के लिए इच्छुक हैं। वह लोअर चेली डंगाल में पीआर मुखर्जी नर्सिंग होम विपरीत जॉर्ज एकेडमी में आएं और उनसे संपर्क करें। जॉर्ज ओस्ता ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से जॉर्ज एकेडमी की तरफ से स्कूल सिलेबस की कोचिंग के साथ-साथ सरकारी नौकरियों के लिए भी कोचिंग दी जा रही है। इसलिए जॉर्ज एकेडमी के लिए इन विद्यार्थियों को कोचिंग देना कोई नई बात नहीं है। वह सिर्फ यह चाहते हैं कि बच्चों और अभिभावकों का भरोसा इन कोचिंग सेंटर से उठ न जाए।